Thursday, 11 April 2019

सिविल सेवा परीक्षा 2018 के फाइनल नतीजे घोषित

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट www.upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। कनिष्क कटारिया ने यूपीएससी परीक्षा 2018 में टॉप किया है। सफल हुए उम्मीदवारों के लिए पर्सनल इंटरव्यू की परीक्षा 4 फरवरी 2019 से शुरू की गई थी।
कटारिया अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में गणित लिया था। उन्होंने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल से बीई (केमिकल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई करने वाली सृष्टि देशमुख महिला अभ्यर्थियों में शीर्ष पर हैं।
यूपीएससी ने बयान में बताया कि आयोग ने आईएएस, आईपीएस और आईएफएस आदि पदों पर नियुक्ति के लिए कुल 759 अभ्यर्थियों के नाम घोषित किये हैं जिनमें 577 पुरुष और 182 महिलाएं हैं। 

शीर्ष 10 में ये रहे शामिल

1. कनिष्क कटारिया ( Kanishak Kataria)
2. अक्षत जैन ( Akshat Jain)
3. जुनैद अहमद ( Junaid Ahmad)
4. श्रेयांस कुमत ( Shreyans Kumat)
5. सृष्टि जयंत देशमुख ( Srushti Jayant Deshmukh)
6. शुभम गुप्ता ( Shubham Gupta )
7. करनति वरुनरेड्डी ( Karnati Varunreddy)
8. वैशाली सिंह ( Vaishali Singh)
9. गुंजन द्विवेदी ( Gunjan Dwivedi)
10. तन्मय वशिष्ठ शर्मा ( Tanmay Vashishtha Sharma)

No comments:

Post a Comment